
भगवानपुरा: 6 जून 2019 में सुनाम के समीपी गांव भगवानपुरा में एक छोटा बच्चा फतेहवीर बाहर खेलते खेलते एक बोरवैल में जा गिरा था। जिसको लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा उसको बोरवैल में से निकालने के लिए काफी यत्न किया गया परंतु 5 दिन के बाद भी काफी मेहनत के बावजूद भी वह जिंदा वापिस नहीं आया।

जहां उसकी मौत को लेकर सारे व्यक्तियों का दिल रो रहा था वहां उसकी माता का क्या हाल होगा यह शायद भगवान से देखा ही नहीं गया। आज शिवरात्री वाले दिन उस फतेहवीर को फिर उसकी माता की कोख से प्रमात्मा ने जन्म दिया है। जिसको लेकर जहां उसके परिवार में खुशी का माहोल है वहां ही आज लोगों ने प्रमात्मा का शुक्र किया है।
फतेहवीर के दादा ने बताया कि उनके घर में फतेहवीर के जाने के बाद गम का माहौल था। आज फतेहवीर की वापसी से उनके घर में खुशियां आई है व वह भगवान का शुक्र गुजार करते है। इस मौके फतेहवीर के पिता विक्की से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि माता व बच्चा दोनों ठीक है। आज शिवरात्री वाले दिन फतेहवीर ने डी.एम.सी. में फिर जन्म दिया है। वह भगवान का शुक्रिया अदा करते है।