फतेहगढ़ साहिबः पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला फतेहगढ़ साहिब से सामने आया है, जहां करीबी रिश्तेदार के कीरतपुर साहिब अस्थियां प्रवाह करने जा रहे कार चालक सहित 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
घटना फतेहगढ़ साहिब के गांव जल्ला के पास हुई है। जहां घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकरा हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि गाड़ी में मौजूद 2 अन्य घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।