धान की खरीद में कट लगाने और DAP खाद की काला बाजीर करने वालों पर कार्रवाई मिला भरोसा
फऱीदकोटः भाकियू एकता सिद्धूपुर ने मांगों को लेकर मंडी बोर्ड के अधिकारियों के दफ्तर का घेराव किया। जिसके बाद किसानों ने दफ्तर का गेट बंद कर एसडीएम समेत अधिकारियों को बंधक बना लिया। मामला गर्माया तो जत्थेबंदी के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाला को प्रिंसिपल सैक्रेटरी फूड सप्लाई के साथ 6 नवंबर को चंडीगढ़ में मीटिंग का भरोसा दिया गया। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया। वहीं मौके पर जगजीत सिंह ने कहा कि मीटिंग के जरिए किसानों मांगों का जल्द हल करने का भरोसा दिया गया है।
मीटिंग में मांगों पर सहमती बन गई है। इस दौरान धान की खरीद के दौरान कट लगाने वालों पर कार्रवाई, डीपीए मामले में सभी निजी खाद विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर स्टाक बोर्ड लगाएंगे और उसकी जानकारी बोर्ड पर दी जाएगी। काला बाजारी करने वालों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से एसडीएम फरीदकोट वरुण कुमार ने किसानों की मांगों को मानने का भरोसा दिया है।