हथियारों और गाड़ी सहित 2 गिरफ्तार
फरीदकोटः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते बंबीहा गैंग के ए कैटेगरी गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा के 02 साथियों की पुलिस के साथ बीड़ सिखा वाला के नजदीक मुठभेड़ हो गई। गिरफ्तार किए गए दोषियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमान और बलजीत सिंह निवासी रोमान अलबेल सिंह और हरमंदीप सिंह उर्फ रूशा पुत्र जोरा सिंह निवासी बहिबल कलां के रूप में हुई है।
एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रग्या जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा के खिलाफ हत्या, नशे, चोरी, लूट-पाट और असला एक्ट के तहत करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में आरोपी फरीदकोट के एरिया में घूम रहे हैं। इसी के चलते सीआईए जैतो और थाना जैतो की टीमों ने बीड़ सिखा वाला के नजदीक नाका लगाया हुआ था, तभी ये दोषी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर आते दिखे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करते हुए फयरिंग कर दी।
जिन्होंने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर 03 फायर किए गए और मौके से भागने की कोशिश की। जिसके जवाब पुलिस ने आत्मरक्षा में करवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें 02 मुलाजिम घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों 1 पिस्तौल .315 बोर और एक पिस्तौल .32 बोर और 06 कारतूस बरामद किए हैं, इसके साथ ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त की गई है। जिसमें वे सवार होकर आ रहे थे। ये दोषी हथियार एक्ट थाना बाजाखाना में दर्ज मुकदमे में भी शामल थे और पुलिस को इनकी तलाश थी। इनके खिलाफ पहले भी असला एक्ट और NDPS एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।