
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले कांग्रेस सांसद और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रवनीत सिंह बिट्टू पर धारा 307 के तहत केस दर्ज करने व सीबीआई जांच करवाने की मांग करते हुए भाजपा मंडल अधक्ष्य धर्मपाल महाजन ने कहा कि उनका यह बयान सरकारी गुंडागर्दी का नतीजा है।
पंजाब सरकार रवनीत बिट्टू के ऐसे बयान के खिलाफ पर्चा दर्ज करे।धर्मपाल महाजन ने कहा कि सीएम अमरिंदर सिंह के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।इसके चलते मौजूदा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल हो गई है।धर्मपाल महाजन ने कहा पुरे राज्य मे हर रोज डकैती, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, बेअदबी, दलितों पर अत्याचार,नशा तस्करी की घटनायें निरंतर घट रही हैं, जिसको रोकने में पंजाब सरकार व डीजीपी पुरी तरह फेल हो गए हैं। धर्मपाल महाजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने दलित युवक को जबरदस्ती पेशाब पिलाने वाले आरोपियों को बचाने के मकसद से भाजपा नेता विजय सापला व उनके साथियों को जलालाबाद में रोक कर गिरफ्तार किया।
इसके जिम्मेवार अमरिंदर सिंह व डीजीपी दिनकर गुप्ता है। धर्मपाल महाजन ने कहा कि गुंडाराज व धक्केशाही का दूसरा नाम कैप्टन सरकार है,क्योंकि इस सरकार में जनता दुखी है और दूसरी तरफ चोर, भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी व नशा तस्करी करने वाले असमाजिक तत्व खुश हैं।उन्होंने कहा कि यह बात साफ हो चुकी है कि अश्वनी शर्मा पर जानलेवा हमला किसान भाइयों द्वारा नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता द्वारा करवाया गया था।
उन्होंने ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह तथा उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे नीच हथकंडों पर उतरी हुई है। पहले युवा कांग्रेसी गुंडों ने अमृतसर व लुधियाना के भाजपा कार्यालयों में जबरन घुस कर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। पुलिस ने इन कांग्रेसी गुंडों के विरुद्ध किसी भी तरह का कोई कारवाई नहीं की और मूकदर्शक बन यह सब कुछ तमाशा देखती रही। रोजाना प्रदेश में कहीं न कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है,उन पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं।कांग्रेस का शुरू से इतिहास रहा है कि फूट डालो शासन करो और अपना शासन गुंडागर्दी के दम पर चलाती रही है।
आज जब कैप्टन अमरिदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस का प्रदेश की जनता में विश्वास खत्म हो चुका है तो यह लोग अपना वर्चस्व बचाने के लिए नीच राजनीति पर उतर आए हैं।कैप्टन अमरिदर सिंह पंजाब का शांतमय और भाईचारे वाले माहौल को दोजख की आग में झोकना चाहते हैं,लेकिन भाजपा कैप्टन अमरिदर सिंह व कांग्रेस के ऐसे हथकंडों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी।कांग्रेस अगर अपनी ऐसी ओच्छी हरकतों से बाज नहीं आई तो भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है और कांग्रेस की ऐसी ओछी हरकतों का जवाब देने के लिए हर पल तैयार है।