AI Robert Teacher 32 भाषाओं में बच्चों के सवालों का देगा जवाब
संगरूरः नार्थ इंडिया का AI Robert Teacher संगरूर के वसंत वैली स्कूल में पहुंचा। जिससे स्कूली बच्चों और टीचरों में खुशी की लहर पाई जा रही है। डॉ. जगजीत सिंह ने एआई रोबर्ट टीचर के बारे में जानकारी देते बताया कि आजकल के तकनीकी युग में बच्चे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। उनको मोबाइल के गलत प्रयोग से रोकने के लिए AI Robert Teacher के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
AI Robert Teacher का नाम एरेस कौर रखा गया है। AI Robert Teacher से अध्यापकों की कमी को दूर किया जाएगा। जब कोई अध्यापक छुट्टी पर होगा तो उनकी जगह यह रोबर्ट बच्चों को पढ़ाया करेगा। उन्होंने बताया कि इस रोबर्ट को सैटेलाइट के साथ जोड़ा गया है। जो कोई भी बच्चा सवाल पूछेगा तो यह 5 सेकेंड में उसका जबाव देगा। डॉ. जगजीत ने बताया कि यह 32 भाषाओं को पहचान सकता है। आने वाले समय में पूरे दूनियां की भाषाओं को पहचानेगा। उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि बच्चों को आज के तकनीक के साथ अपडेट रखा जाए, ताकि वह आगे बढ़ सके।