![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर,ens : जालंधर में आज कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। लगभग 6 घंटे बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। 66 के.वी. लेदर कम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. जुनेजा, वारियाना-1, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता और हिलरान फीडर, वहीं 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. सतलुज, कपूरथला, नीलकमल, वारियाना-2 और संगल सोहल फीडरों की बिजली सप्लाई 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे दर्जनों इलाके प्रभावित होंगे।