जालन्धर/विजयः इनोसेंट हार्टस के पांचों स्कूलों (जी.एम.टी., लोहारां, सी.जे.आर., नूरपुर, कपूरथला रोड) के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी में डिज्ऩी मैजिक वल्र्ड वर्चुअली मनाया गया, जिसमें नर्सरी कक्षा के नन्हें-मुन्नो ने अपने पसंदीदा कार्टून परिधानों को धारण किया। बच्चे मिक्की माऊस, अल्लादीन, डिज्ऩी, प्रिंस व प्रिंसेस, मिनी, प्लूटो आदि कार्टूनों की वेशभूषा में सजे आनंद और मस्ती से भरपूर थे। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस परिधानों को धारण किए बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि बच्चों ने डिज्ऩीलैंड की काल्पनिक दुनिया में प्रवेश कर लिया हो। उन्होंने अपने पसंदीदा कार्टून का अनुकरण किया।
इनोकिड्स की डिप्टी डायरैक्टर मैडम अलका अरोड़ा ने कहा कि विभिन्न रंगों से सजे एनीमेटेड कार्टून बच्चों में सीखने की जिज्ञासा बढ़ाते हैं। उन्होंने डिज्ऩी वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ड्रेस-अप प्ले न केवल बच्चों के सपनों को पूरा करता है, बल्कि उन्हें कल्पना-लोक में उड़ाने भरने का अवसर भी देता है।