
लुधियाना: हैबोवाल के जस्सियां रोड पर रघबीर पार्क के नजिक गाठ दिवस NRI बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के एक किरायेदार को काबू कर लिया था। लेकिन महिला की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी थी।
जिसका खुलासा करते हुए थाना हैबोवाल की प्रभारी बाला ने बताया कि 23 मार्च बुजुर्ग महिला नरिंदर कौर के झुलसने की सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे DMC मे भर्ती करवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने अमेरिका में रहने वाली महिला की बेटी रविंदर कौर को घटना की जानकारी दी। 26 मार्च को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविंदर कौर के बयान पर बीएनएसएस की धारा 194 के तहत जांच शुरू कर दी।
पुलिस को जांच में पता चला कि पिछले कुछ महीनों से लंबित किराए के विवाद के बाद किशोर ने महिला नरिंदर कौर को एलपीजी गैस चूल्हे पर धकेल कर आग लगा दी थी। पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि पिछले छह महीने से घर का किराया बकाया था। वह किराए का कुछ हिस्सा देने के लिए ऊपर गया था। रसोई में खाना बना रही महिला ने पूरी रकम 50,000 रुपये देने को कहा गुस्से में आकर उसने महिला को गैस चुल्हे के पास खींच लिया और चुल्हे से उसके कपड़ों में आग लगा दी।
