
डिप्टी कमिशनर ने गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तलह्ण में माथा टेका…
जालंधर (वरुण)। डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने संत बाबा निहाल सिंह चैरिटेबल अस्पताल के प्रबंधकों को अस्पताल में महिला रोगों के माहिर की नियुक्ति करने और जैनेरिक दवाओं का स्टोर जल्द खोलने का आश्वासन दिया है ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगों ख़ासकर महिलाओं को बढ़िया सेहत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने अस्पताल का दौरा करके प्रबंधकों के साथ मीटिंग की गई और अस्पताल में महिला रोगों के माहिर की नियुक्ति और जैनेरिक दवाओं का स्टोर खोलने की ज़रूरत पर विस्तार से जानकारी हासिल की, जहां उन्हें पता चला कि गायनाकोलोजिस्ट न होने के कारण महिलाओं को मैडीकल जांच के लिए दूसरे सेहत संस्थाओं में जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यह लोगों की काफ़ी देर से चली आ रही मांग है। इस उपरांत डिप्टी कमिश्नर ने अस्पताल प्रबंधकों को महिला रोगियों के माहिर डाक्टर की नियुक्त करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि जैनेरिक दवाओं का मैडीकल स्टोर भी जल्द खोला जायेगा और ड्रग विभाग को इससे सम्बन्धित संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है, ताकि इससे सम्बन्धित सारी कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुविधा महिलाओं और इलाका निवासियों को बहुत लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का भी जायज़ा लिया गया।
इस बीच डिप्टी कमिश्नर ने गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तलहण में माथा टेकते हुए कहा कि यह धार्मिक स्थान पूरे विश्व में बहुत ही श्रद्धेय स्थान है और दुनिया के कौने-कोने से संगत यहाँ नतमस्तक होने के लिए आती हैं।
थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन संगतों की सुविधा के लिए हर तरह के प्रबंध करने के लिए वचनबद्ध है जिससे उनको अरदास करने में कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों के दौरान यहां सुविधाओं का और भी विस्तार किया जायेगा।