
रूपनगर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी और जिला के प्रशासन एक्शन में है।

रूपनगर जिले की डीसी सोनाली गिरी ने होला मोहल्ला को लेकर सख़्त आदेश दिए हैं। डीसी ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जाने वाले होला-मोहल्ले पर आने वाले लोगों के लिए कोरोना की रिपोर्ट लाज़िमी कर दी गई है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि होला मोहल्ला पर आने समय अपने साथ 72 घंटों के बीच बनाई हुई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा, बिना रिपोर्ट के एंट्री नहीं दी जाएगी।