
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना केसों में बढ़ौतरी के चलते थाना कैंट की पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती करनी शुरु कर दी है। एसएचओ अमृतपाल सिंह ने कल रात कैंट के दशहरा गाऊंड में नाका लगा कर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई। इस दौरान उन्होने मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती की और यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान काटे।
इस मौके पर एसएचओ अमृतपाल सिंह ने कहा कि बिना मास्क वालों के भी चालान काटे जाएंगे और ट्रैफिक नियमों की पालना न करने को भी बक्शा नहीं जाएगा। कोरोना केसों में बढ़ौतरी के चलते मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य है और सभी को अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनना चाहिए। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने भी मास्क पहनने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों को सख्ती से आदेश लागू किए हैं।