चंडीगढ़। देश में कोविड की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सुझाव दिया है। कैप्टन ने कहा कि जिन इलाकों में साप्ताहिक टेस्टिंग के नतीजे दोगुने पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में सभी उम्र वर्ग के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जाए।
कैप्टन ने कहा कि प्रत्येक पखवाड़े के दौरान आबादी के एक छोटे से हिस्से को लक्षित करने वाले टीकाकरण के बजाय यह तरीका कोविड रोकने में ज्यादा कारगर होगा। मुख्यमंत्री ने सख्त कदमों की हिमायत करते हुए कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम नई नीति बना रहे हैं। कल से ही सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मार्च में प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव केसों की दर 5 फीसदी तक पहुंच गई है जो जनवरी में 1 फीसदी ही थी। उन्होंने कहा कि अब तक 54 लाख टेस्टिंग में से कुल 1.99 लाख पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 6099 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब कोरोना के दूसरे शिखर से जूझ रहा है, जो फरवरी 2021 के मध्य से शुरू हुआ है।
कैप्टन ने पंजाब में कोविड के सक्रिय केसों की संख्या 12616 तक पहुंच जाने और प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जा रहे मरीजों की संख्या में 5 फीसदी के उछाल का भी जिक्र किया। कैप्टन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह चुनिंदा इलाकों में सभी आयु वर्गों के टीकाकरण की अपनी रणनीति की समीक्षा करे। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों और शिक्षकों, न्यायाधीशों, बस चालकों और कंडक्टरों, पंचों/सरपंचों, मेयर/नगरपालिका समिति के अध्यक्षों/काउंसलरों, विधायकों, सांसदों आदि के लिए भी उनके प्रोफेशन के आधार पर टीकाकरण को आवश्यक बनाने का आह्वान किया है।
पंजाब में वायरस की परिवर्तन की भूमिका अस्पष्ट होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव केस 40 साल से कम उम्र के लोगों के हैं और हमारे लिए जरूरी है कि इस बात का तुरंत पता लगाया जाए कि यह वायरस के किसी नए वेरियंट के कारण तो नहीं है। उन्होंने खुलासा किया कि राज्य ने जीनोम अनुक्रमण के लिए बड़ी संख्या में नमूने भेजे थे, लेकिन उनके बहुत कम परिणाम प्राप्त हुए हैं, जिनमें से दो सैंपलों में वेरिएंट की उपस्थिति का संकेत मिला है।