
जालंधर, ENS: थाना 8 के अंतगर्त आते पठानकोट बाइपास के पास गोली चलने की घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया था। इस घटना में चश्मदीद तरूण ने बताया कि कार चालक ने पीछे एक पुलिस कर्मी को भी टक्कर मारी थी। हालांकि इस मामले में जांच अधिकारी ने गोली चलने या पुलिस कर्मी को हिट करने की घटना से मना कर दिया था। लेकिन दूसरी ओर घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि पुलिस कर्मी सहित अन्य व्यक्ति स्वीफ्ट गाड़ी पर हमला कर रहे है। जिसके बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों से मिली जानकारी सफेद रंग की बिना नंबरी कार चालक पर चलाई गई है। बताया जा रहा हैकि पुलिस कर्मी द्वारा गोली चलाई गई है।
Jalandhar News: पठानकोट बाइपास के पास हुए हादसे की CCTV आई सामने, देखें वीडियो#BreakTheRules #BreakingNews #viralvideo #viralnews pic.twitter.com/OuHFP1fPc6
— Encounter India (@Encounter_India) March 7, 2025
दूसरी ओर इस मामले को लेकर थाना 8 के इंस्पेक्टर जगदीश लाल ने कहा कि उन्हें घटना स्थल पर कुछ बरामद नहीं हुआ है। सब इंस्पेक्टर का कहना हैकि दुग्गल रेस्टोरेंट के कैमरे चैक किए गए है, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। लेकिन जब उसने पूछा गया कि ट्रैफिक कर्मी ने कहा कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को हिट करके दूसरी गाड़ी निकली है। इस दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रैफिक कर्मी से पूछताछ करके मामले की जांच की जाएगी, जांच के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
वहीं राहगीर तरूण छाबड़ा ने बताया कि वह पठानकोट चौक पर लाइट पर खड़े थे। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उसे हिट कर दिया और बाइक गिरा दी। व्यक्ति ने कहाकि पता चला कि चालक पीछे से पुलिस की गाड़ी को हिट करके आया है। चश्मदीद के अनुसार गाड़ी PB-08 EC 0098 में 2 लोग सवार थे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।
वहीं ट्रैफिक कर्मी ने कहाकि उन्हें तरूण ने शिकायत की एक गाड़ी ने उसकी बाइक को हिट किया। इस दौरान एक पुलिस मुलाजिम को भी गाड़ी चालक ने हिट किया था। जिसके बाद गाड़ी भोगपुर की ओर रवाना हो गई। घटना की सूचना ट्रैफिक कर्मी ने कंट्रोल रूम में दे दी है।