
मोहालीः बड़ माजरा में होली खेल रहे युवको और वेरका गाड़ी के चालक मे खूनी विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार होली खेल रहे युवकों के पास वेरका गाड़ी के चाक ने हॉर्न मार दिया । जिसके बाद गुस्साए युवक ने ट्रक की तोड़फोड़ कर दी।
झगड़ा इतना बड़ गया कि देखते ही देखते तेजधार हथियार चल पड़े। इस दौरान एक युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच गई। पुलिस मामले जांच कर रही है।