
पठानकोट (अजयसैनी): भारतीय जनता पार्टी जिला पठानकोट के अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर जिलाधीश के नहोने से एडीसी सुरेंद्र सिंह ने ज्ञापन ग्रहण किया। जिसमें मांग की गई कि कल कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए थे।जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और बहुत सारे लोगों ने तोमास्क भी नहीं डाले हुए थे।
पुलिस वहां खड़ी मूकदर्शक बनी हुई थी। अगर पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर अपने लोगों से मिलने पर पांडेमिक एक्ट के तहतएफआईआर हो सकती है तो इन लोगों पर क्यों नहीं। जिनकी सारी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सबसे बड़ा गवाह तो इसमें पुलिस खुद है। ऐसे में डीसी साहब से प्रार्थना की गई कि कानून तो सबके लिए बराबर है। इसी कानून के तहत कल के धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं पर भी पांडेमिक एक्ट के तहत एफआईआर की जाए। शिष्टमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा जिला महामंत्री विनोद धीमान व सुरेश शर्मा शामिल थे।