
तरनतारन: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं विधानसभा क्षेत्र के नौशहरा पन्नू गांव के मौजूदा सरपंच गुरप्रीत सिंह पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने दिनदिहाड़े 6-7 राउंड फायरिंग कर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंच अपने घर के बगल में स्थित एक मकान के बाहर खड़े थे, तभी सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि दूसरे ने पिस्तौल से गोलियां चलाई है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी डी राजिंदर सिंह मिन्हास और डीएसपी कवलप्रीत सिंह पट्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।
