
पंजाब(जालंधर): अमृतसर जालंधर हाईवे पर रविवार सुबह बाइक बेकाबू होकर पुल के साथ डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बाइक चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। घायलों की पहचान गुरजिंदर सिंह और गरीब सिंह के तौर पर हुई है।
मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया। एसएसएफ टीम के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार श्री दरबार साहिब अमृतसर से माथा टेकने के बाद वापिस खन्ना जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार गुरजिंदर और गरीब जालंधर सरब मल्टी कॉम्प्लेक्स के सामने पुल के ऊपर पहुंचे।
तो गुरजिंदर जो की मोटरसाइकिल चला रहा था उसे नींद की झपकी आ गई। जिससे मोटरसाइकिल बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई। घटना स्थल पर मौजूद एक महिला ने 112 पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसएफ टीम पहुंची।