
गुरदासपुर। पंजाब में 20 फरवरी काे हाेने वाले मतदान से पहले पाकिस्तान माहाैल खराब करने की साजिश रच रहा है। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में पड़ती 73 बटालियन की बीओपी पंजगराईयां में पाकिस्तानी ड्राेन ने विस्फाेटक पदार्थ गिराए। इससे पहले जवानों ने मंगलवार रात को धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की थी। बीएसएफ को संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से भारत की तरफ कोई चीज फेंकी गई थी।
बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की ताे विस्फाेटक पदार्थ बरामद हुए। बीएसएफ के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएफ जवानों ने सीमा पर उड़ते ड्रोन पर फायरिंग की गई है। उन्हें संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से कोई वस्तु भारत की तरफ फेंकी गई है। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। घटना के बाद बीएसएफ ने बार्डर एरिया में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।
बता दें 15 जनवरी को भारत पाक सीमा से 2 किलोमीटर पहले 5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया थाl उक्त मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई हैl हालांकि देश की सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर बैठे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैl