बठिंडाः जैसे-जैसे पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी हो रही है वैसे-वैसे मैदानी राज्यों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते जिले में ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो गई है।
वहीं अस्पताल प्रशासन भी इसी के चलते पूरी तरह सतर्क दिख रहा है। अस्पताल में स्टाफ ने मरीजों के लिए गर्म गद्दे लगा दिए हैं तथा गर्म कंबल भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं। वहीं सरकारी अस्पताल के सभी वार्डों में हीटर भी लगा दिए हैं। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सर्दी में बुजुर्गों और बच्चों का खासतौर पर ध्यान दिया जाए। डॉक्टर ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या कोे देखते हुए अस्पताल में ठंड से बचने के लिए सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। मरीजों को हर प्रकार की उचित सेवा दी जा रही है।
बठिंडा के सरकारी अस्पताल में अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने आए व्यक्ति ने बताया कि सर्दी के कारण उनके रिश्तेदार को जुकाम और खांसी हो रही थी, जिसके कारण हम उनका इलाज बठिंडा के सरकारी अस्पताल में करवा रहे हैं और यहां पर ठंड से बचने के लिए सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं तथा मरीजों को कंबल व रजाइयां भी दी जा रही हैं।