
बठिंडाः पंजाब में गन कल्चर पर पुलिस ने बैन किया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद गनकल्चर प्रमोट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थार चालक युवक सड़क पर हवाई फायर कर रहा है।
Punjab News: Model Town के Thar चालक ने किए हवाई फायर, गिरफ्तारhttps://t.co/1lEeIXrBBz#PunjabNews #encounternews pic.twitter.com/ySCcy1bsMc
— Encounter India (@Encounter_India) August 17, 2024
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैकि कैंट रोड के पास मॉडल टाउन के रहने वाले जसकरण सिंह ने अपनी थार गाड़ी से हवाई फायर किया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। जिसके बाद जसकरन सिंह के खिलाफ कैंट थाने में बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।