
बठिंडाः जिले की दाना मंडी में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार मैकेनिक और स्टेरिंग मालिक में विवाद हो गया। दोनों में हुए विवाद के दौरान फायरिंग हुई। वहीं कार मैकेनिक मालिक ने बताया कि उसने स्टेरिंग मालिक की कार में सेल्फ का काम किया था और वह फिर से खराब हो गई, जिसकी कोई गारंटी नहीं थी। स्टेरिंग मालिक मेरी दुकान पर आया और मेरे साथ गाली-गलौच करने लगा।
आरोप है कि इस दौरान उसने मारने की नीयत से मुझ पर फायर कर दिया। जिसके बाद उसने भागकर अपनी जान बचाई। दूसरी ओर स्टेरिंग मालिक ने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उसने कोई मारपीट नहीं की है और ना ही फायरिंग की है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा है। इस दौरान उसने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाए और घटना में जिसकी गलती है, उसके खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए।
स्टेरिंग दुकान के मालिक ने बताया कि बेटे ने कार मैकेनिक से कार का सेल्फ लगवाया था और वह दोबारा से खराब हो गया। बेटा उसे ठीक करने के लिए कह रहा था, लेकिन उल्टा कार मैकेनिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे और हमारी दुकान आया और ईंटें से हमला कर दिया। उसने कहा कि बेटे ने मुझे बचाने मेरे कार मैकेनिक और उसके साथियों पर हवाई फायरिंग की।
इस मामले में सरकारी अस्पताल में बने पुलिस चौकी के इंचार्ज से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया, लेकिन यह कहा कि फायरिंग को लेकर जांच की जा रही है। जल्द मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
