
बठिंडाः पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में तस्करों को काबू किया जा रहा है। वहीं इस मुहिम के दौरान एक अजब मामला सामने आया है, जिसने पंजाब पुलिस की वर्दी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। दरअसल, पुलिस ने जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल को हेरोइन मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी थार गाड़ी से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस चौकी इंचार्ज मनजीत सिंह ने सीनियर महिला कांस्टेबल को बठिंडा की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट नंबर चार एसीजीएम महेश कुमार शर्मा जज के सामने पेश किया गया। पुलिस चौकी के इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि हमने आज अमनदीप कौर, सीनियर महिला कांस्टेबल को कल बठिंडा के बादल रोड, नन्ही छांव चौक के पास थार गाड़ी में 17.7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिसे आज माननीय बठिंडा की कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट से लेडी कांस्टेबल का एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
अब लेडी कांस्टेबल से बारीकी से जांच की जाएगी कि आखिरकार कितने सालों से वह नशे का कारोबार कर रही थी और चिट्टा कहां से लाती थी, आगे किसे बेचने वाली थी। जांच में सामने आया है कि सीनियर कांस्टेबल का तलाक हो चुका था और यह मानसिकता के तहत भर्ती हुई थी। फिलहाल बठिंडा के पुलिस लाइन में इसकी ड्यूटी थी। 2010 में पंजाब पुलिस में यह महिला कांस्टेबल भर्ती हुई थी और अब इसकी सारी प्रॉपर्टी भी चेक की जाएगी। अगर उसने नशा बेचकर संपत्ति बनाई है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो पंजाब सरकार की ओर से चलाए गए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत होगी।
