बठिंडाः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया हैकि सरेआम स्नेचर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ताजा मामला बसंत बिहार से सामने आया है, जहां पलक झपकते ही पैदल जा रही बुजुर्ग महिला से पर्स छीनकर बाइक सवार 2 स्नेचर फरार हो गए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर पैदल जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार 2 लुटेरे आते है और महिला से पर्स छीनकर फरार हो जाते है। इस दौरान महिला शोर मचाना शुरू कर देती है, लेकिन स्नेचर मौके से फरार जाते है।