बठिंडा: चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया है। भुच्चो टोल प्लाजा से 500 मीटर पीछे एक तेज रफ्तार कार ने कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला।
Punjab News: कार और कैंटर की टक्कर में एक की मौत, 3 घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे pic.twitter.com/zdxCN1snKe
— Encounter India (@Encounter_India) February 1, 2025
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरे में तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। कार तेज गति के कारण कैंटर के पीछे घुस गई। प्रत्याशियों के अनुसार टैक्सी कार थी जो चंडीगढ़ से बठिंडा आ रही थी।
इस दौरान ट्रैक घना होने के कारण आगे कार चालक को ट्रैक नजर नहीं आया और उसने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कड़ी मशक्कत से लोगों द्वारा कैंटर में फंसी कार को पीछे किया और लोगों को बाहर निकाला।