बठिंडाः गांव लहरा धूरकोट के समीप स्थित स्काई हाईटस मैरिज पैलेस से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात अज्ञात व्यक्ति हथियारों के साथ घुस गए। उन्होंने चलते समागम में फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कुछ लोग मामूली घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को रामपुरा के गांव लहरा धूरकोट के नजदीक स्थित स्काई हाईटस मैरिज पैलेस में देर रात को एक शादी समागम चल रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियारों के साथ उस पैलेस में दाखिल हुए और अपने हथियारों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस फायरिंग के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पैलेस की सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। जिस के आधार पर पुलिस ने तेजी के साथ जांच शुरू कर दी है।