बठिंडाः पंजाब में चाइना डोर का कहर लगातार जारी है। आए दिन इस घातक का लोग शिकार हो रहे है। हालांकि पंजाब पुलिस लगातार चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। अब तक पुलिस द्वारा की गई कारर्वाई के तहत कई आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद चाइना डोर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस घातक डोर के खिलाफ गिरफ्तार आरोपियों को लेकर वकीलों ने मुहिम शुरू की है।
मामले की जानकारी देते हुए फाउडेशन लॉ फार्म के एडवोकेट बलकरण घुम्मन ने कहाकि सभी मैंबरों ने फैसला लिया है कि अगर चाइना डोर के खिलाफ दोषी के खिलाफ कोई केस नहीं लड़ेगे। एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि उक्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, वहीं उन्होंने अन्य एडवोकेट से इस मुहिम में शामिल होकर आरोपियों के खिलाफ केस ना लड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी फाउडेशन के पास चाइना डोर के खिलाफ गिरफ्तार दोषी का कोई केस आता है तो वह उसका केस नहीं लड़ेगे।
इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को चाइना डोर का प्रयोग करने से रोकें। वहीं सभी नगर पार्षदों से अनुरोध किाय है कि वे इसके खिलाफ सड़कों पर अभियान चलाए, जहां पर कोई चाइना डोर का प्रयोग करता है तो प्रशासन को सूचित किया जाए। ताकि चाइना डोर पर नकेल कसी जाए। इस दौरान न्यायपालिका से एडवोकेट ने अपील की है कि उक्त आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।