किसानों और लोगों से की ये अपील
बठिंडाः लक्खा सिधाना सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां वह अपनी माता का चैकअप करवाने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कुछ अन्य साथियों का भी पता करने आए है। वहीं किसानों के दिल्ली कूच को लेकर लक्खा सिधाना ने कहा कि सभी ने देखा है कि किस तरह दौरान हरियाणा सरकार द्वारा आंसू गैस के गोले, प्लास्टिक की गोलियां व स्प्रे मिर्च डाले गए। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई किसान घायल हुए है। लक्खा सिधाना ने कहा कि किस तरह सरकार द्वारा धक्केशाही की गई। उन्होंने कहा कि अब समय अलग अलग किसानों के मार खाने का नहीं है। लक्खा सिधाना ने कहा कि अब सभी किसानों को एकजुट हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उगराहां जत्थेबंदियों के किसानों की बेरहमी से पिटाई गई। उन्होंने कहा कि वह मानता है कि सभी जत्थेबंदियों की विचारधारा अलग है, लेकिन इस समय सभी किसान जत्थेबंदियों को इकट्ठे होने की जरूरत है। लक्खा सिधाना ने कहा कि इस यह लड़ाई किसान या किसे मजदूर की नहीं बल्कि समूचे पंजाब की लड़ाई है। वहीं पानी के मुद्दे को लेकर लक्खा सिधाना ने कहा कि पानी का कितना गंभीर मसला बना हुआ है। सरेआम फैक्ट्री मालिकों द्वारा पानी में जहर मिलाया जा रहा है और ललकारे मारे जा रहे कि इसे बंद नहीं होने दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मानवता की लड़ाई है। लक्खा सिधाना ने कहाकि पहले काले पीलिये से लोगों की मौते हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं ने भी कहा कि है अगर पानी है तो जीवन है। उन्होंने कहा कि लोहे, मशीनरी प्रत्येक चीज का हल है, लेकिन इसका हल नहीं है। वहीं बुड्डे नाले को लेकर कहा कि प्रशासन ने 2 दिन का समय दिया था, लेकिन 4 दिन का समय बीत गया, कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक बहादुर कलां प्वाइंट बंद नहीं हुआ, जबकि दूसरे प्वाइंट को बंद करने का एक सप्ताह का प्रशासन ने समय लिया था।
लक्खा सिधाना ने कहा कि प्रशासन फैक्ट्री मालिकों को समय देना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि फैक्ट्री मालिक हाईकोर्ट या एनजीटी के पास जाकर स्टे ले लें। लक्खा सिधाना ने कहा कि अगर स्टे मिल भी जाए तो क्या स्टे इस बात की होगी लोगों को पानी में जहर डालकर मार दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमें रोका जाता है हमले किए जाते है, गाड़ियां तोड़ी जाती है, जबकि डाइंग ऐसोसिएशन की अलग से स्टेज लगवाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन क्या पंजाब के लोगों को लड़वाकर मरवाना चाहती है। लक्खा ने आरोप लगाए हैकि फैक्ट्री मालिको द्वारा मोटा टैक्स दिल्ली की ओर जाता है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलनी है और वह अब रूकने वाले नहीं है। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की है।