
बठिंडाः जिले के उधम सिंह नगर में कबाड़ की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहीं कबाड़ की दुकान में आग लगी देख लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए राकेश ने बताया कि रात 2 बजे उसे फोन आया कि कबाड़ की दुकान में आग लग गई। जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा गोदाम में भीषण आग लगी हुई थी।
दमकल विभाग की टीमों द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा था। राकेश ने बताया कि संदीप की दुकान में यह आग लगी है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि दुकान के पीछे से दीवार को तोड़कर व्यक्ति घुसा और उसने घटना को अंजाम दिया है। घटना से 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित के अनुसार दुकान में एक से डेढ़ बजे आग लगी। पीड़ित ने कहाकि उसका किसी के साथ झगड़ा नहीं है। वहीं देर रात दुकान को बंद करके चला गया था। लेकिन देर रात उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली।