
बठिंडाः बरनाला-बाईपास रोड़ पर होटल सफायर के समीप सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने एक बाइक और पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। घायलों में मुलतानिया रोड का रहने वाला पंजाब पुलिस का जवान 34 वर्षीय सुरिंदर सिंह और मां-बेटे की जोड़ी शामिल है।
Punjab News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, पुलिस कर्मी सहित मां-बेटा घायल, देखें वीडियो#India #PunjabiNews #accident #VIDEO #viralvideo pic.twitter.com/TUMWqWTopp
— Encounter India (@Encounter_India) March 10, 2025
वहीं सराभा नगर के रहने वाले 58 वर्षीय मां सुमन रानी और 37 वर्षीय बेटे मोंटी को चोटें आई हैं। हादसे में सबसे ज्यादा चोट पुलिस जवान सुरिंदर सिंह को आई है। बताया जा रहा हैकि घटना में उसके दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया है। दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी घटना की सूचना नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।