बठिंडा। जिले से एक फर्जी विधायक बन चुनाव के दौरान हुल्लड़ बाजी करने वालों को थाने में फोन कर छुड़वाने का मामला सामने आया है। वहीं, नाईयांवाला पुलिस स्टेशन की प्रभारी SHO जसविंदर कौर ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान हुल्लड़ बाजी करने वाले दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि गुन्याना मंडी के प्रभारी को सूचना दी गई थी, लेकिन इस बीच एक कॉल आई और उक्त व्यक्ति ने अपने आपको विधायक बताते हुए हुल्लड़ बाजों को छुड़वाने के लिये दबाव बनाया। विधायक ने कहा कि दोषियों को छोड़ दिया जाए, नहीं तो पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को हुआ शक, विधायक से की गई बात
इस मामले में पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के भुच्चो हलके के विधायक मास्टर जगसीर सिंह से बातचीत की। विधायक ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा कोई फोन नहीं किया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नकली विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान हरविंदर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस रिमांड की तैयारी
SHO जसविंदर कौर ने आगे बताया कि दंगा करने वालों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए पुलिस रिमांड हासिल कर उन सभी से सवाल-जवाब किए जाएंगे, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।