
बठिंडाः रेलवे कॉलोनी के पास बने रेलवे के सरकारी अस्पताल के पास शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के पास बने गटर से व्यक्ति लाश बरामद हुई है। जिसकी उम्र लगभग 35-40 साल लग रही है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एनजीओ की टीम और पुलिस विभाग को दे दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनाल थाने की पुलिस और एनजीओ ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ हर जीवन सिंह ने बताया कि हमें एनजीओ की ओर से सूचना मिली थी कि रेलवे के सरकारी अस्पताल के नज़दीक एक गटर से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और उसे पल्ले में लपेटकर फेंका गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आस-पास पता किया जा रहा है कि आखिरकार यह लाश नाले में कैसे पहुंची। दूसरी ओर विभिन्न थानों में मृतक को लेकर सूचना दी गई है ताकि पता चल सके कि कोई व्यक्ति गुमशुदा नहीं हुआ है। दूसरी ओर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।