बठिंडाः पंजाब के जीरो टालरेंस नीति के तहत विजीलेंस की टीम ने नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर को साथी सहित रिशवत के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजीलेंस के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने नगर निगम कार्यालय में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर और उसके साथी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने नगर निगम के एक शख्स से प्लॉट की फाइल पास करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में दोनों में 35 हजार रुपए बात तय में हुई थी। जिसके चलते पीड़ित ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित की शिकायत पर उनकी टीम ने जाल बिछाकर बिल्डिंग इंस्पेक्टर और उसके साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।