
बठिंडाः नशे के खिलाफ एक ओर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के नशे की दलदल में फंसने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला गांव योगानंद के पास से सामने आया है, जहां एक नौजवान ऑटो चालक चिट्टे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश हो गया।
Punjab News: इस इलाके से बेहोश मिला ऑटो चालक, इजेंक्शन बरामद, देखें वीडियोhttps://t.co/G16YPDwee4#AnanyaPanday #WaqfBillAmendment Flipkart Indian Muslims pic.twitter.com/KEBLYdNc6u
— Encounter India (@Encounter_India) April 3, 2025
युवक की जेब से चिट्टा भी बरामद हुआ है। सहारा एनजीओ के एक कार्यकर्ता ने नशे में बेहोश युवक को इलाज के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सहारा एनजीओ के कार्यकर्ता ने बताया कि इस युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जिसने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया था और वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मामले की सूचना सेंट्रल जेल चौकी पुलिस को दे दी गई है।
