बठिंडाः जिले में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला गांव पक्के कलां के पास रिफाइनरी रोड़ पर गोली चलने का सामने आया है, जहां रास्ते में जा रहे व्यक्ति पर गोली चलाकर हमलावार मौके से फारर हो गए। वहीं गोली लगने से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौक पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Punjab News: इस इलाके में व्यक्ति को गोली मारकर हमलावार हुए फरार
#Punjab #News pic.twitter.com/maunsCOn8C
— Encounter India (@Encounter_India) January 15, 2025
मिली जानकारी के अनुसार गोली पीड़ित की टांग में लगी है और उसके सिर पर भी गहरे घाव के निशान है। घायल व्यक्ति की पहचान जसविंदर के रूप में हुई है। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी हीना गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव पक्के कलां के पास हमलावारों ने व्यक्ति को गोली मारी है। मौके पर पहुंच कर पीड़ित के बयान के दर्ज कर लिए गए है।
डीएसपी का कहना है कि आरोपियों ने जसविंदर को रास्ते में रोककर घेर लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया। जिसके बाद आरोपी फायरिंग करके फरार हो गए। डीएसपी का कहना है कि आरोपियों की पीड़ित के साथ पुरानी दुश्मनी है, जिसके चलते गोली चलाने वाले 3 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और बाकी अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी का कहना हैकि कुछ माह पहले थाने में मर्डर का केस दायर हुआ था, उक्त पीड़ित उसका दोस्त है।