
बठिंडाः जिले के गांव भगता में सरकारी अस्पताल में बनाए गए नशा छोड़ाओ केंद्र में 25 फरवरी की रात चोरी होने की घटना सामने आई थी। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामपुरा फूल डीएसपी प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्हें 26 फरवरी को शिकायत मिली थी कि अस्पताल के नशा छुड़ाओं केंद्र से इन्वेटर, बैटरी और नशा छोड़ने वाली गोलियां लेकर चोर फरार हो गए।
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोपाल सिंह और लवप्रीत सिंह निवासी गांव कोठे गुरु, बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोर किया इन्वेटर और उसकी बैटरी और करीब 1800 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।