बठिंडाः पंजाब सरकार द्वारा भले ही चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन उसके बावजूद त्यौहारी सीजन नजदीक आते ही भारी मात्रा में चाइना मार्किट में फिर से चोरी छिपे बिकनी शुरू हो जाती है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया जाता है। हर बार त्यौहारी सीजन के दौरान ही कार्रवाई क्यों की जाती है, यह बड़ी चिंता का विषय है।
वहीं इस बार भी त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले भारी मात्रा में नयीआवाला थाना पुलिस ने चाइना डोर पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी द्वारा स्टोर किए गए 605 चाइना डोर के गट्टू बरामद किए है। हैरानी की बात यह है कि व्यक्ति ने भारी मात्रा में चाइना डोर स्टोर की हुई थी। वहीं आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुनियाना मंडी में रेड करके तमनप्रीत सिंह नामक व्यक्ति द्वारा स्टोर की गई चाइना डोर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसविंदर कौर ने कहा कि उन्हें 4 से 5 घंटे हुए पद संभालते हुए है। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तमनप्रीत सिंह पुत्र मंगत राय इलाके में चाइना डोर लाकर बेचता है। गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने रेड करके भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि 10 से 12 बक्से बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं व्यक्ति ने कहा कि चाइना डोर से गुरेज करने की दुकानदारों से काफी बार अपील की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद कई दुकानदार कानून की उलंघना करते हुए चोरी छिपे डोर बेच रहे है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को चाइना डोर बेचने के बारे में सूचना मिलती है तो वह इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस द्वारा जल्द से जल्द चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।