गुरदासपुरः बटाला के डेरा रोड रेहड़ी मार्केट में हंगामा हो गया। दरअसल, मार्किट में 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने रेहड़ी लगाने की अपनी जगह किसी ओर को दे दी। जिसके बाद जब उक्त व्यक्ति का दूसरा भाई आया तो वह उसे जगह करने के लिए कहने लगा। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने जगह खाली करवाने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में पहले हाथापाई हो गई।
जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की सब्जी सड़क पर गिरा दी। वहीं दूसरे पक्ष ने दस्तार उतारने के आरोप लगाए है। इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे निहंग सिंह संगठनों और बाजार के लोगों ने मामले को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष इस बात पर अड़े रहे कि रेहड़ी उसी जगह पर लगानी है। मामले की जानकारी देते हुए पुराने समय से रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि मेरे पिता का निधन हो चुका है, मेरे पिता पिछले 25 साल से यहीं पर रेहड़ी लगा रहे थे, मेरा भाई मानसिक रूप से परेशान है।
जिसके चलते अब दूसरे पक्ष ने उनकी जगह पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने कहा कि यह सरकारी जगह है और इस पर किसी की मलकियत नहीं है। मेरे परिवार की ओर से 25 सालों से अधिक समय से इस जगह पर रेहड़ी लगा रहे है। वहीं व्यक्ति ने दस्तार उतारने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पीड़ित ने कहा कि मुझे किसी धार्मिक स्थान पर ले जाओ और वह कसम खाने को भी तैयार है कि उसने किसी की दस्तार को हाथ नहीं लगाया है।