बरनाला। दहेज को लेकर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को परेशान से आत्महत्या करने के मामले में कार्रवाई न होने को लेकर धरना विवाहिता के परिजनों ने प्रदर्शन किया। जहां, बताया जा रहा है कि बरनाला की अर्शदीप कौर को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते अर्शदीप कौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, मृतक के परिजनों ने कैंट थाने के बाहर धरना देकर पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि अपराधियों को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी सिटी ने बताया कि 30 तारीख को बठिंडा में दहेज के कारण ससुराल वालों से परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में कैंट थाने में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मृतका का पति अभी फरार है। उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।