अमृतसरः संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने 30 दिसंबर को पूरे पंजाब को बंद करने का ऐलान किया था। जिसके चलते आज पंजाब बंद के बाद अमृतसर गोल्डन गेट से किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर काफी समय से डटे हुए हैं और वह लंबे समय से खनौरी व शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।
पंधेर ने कहा कि पिछले एक महीने से जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। जिसके चलते केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज पूरा पंजाब बंद करने का ऐलान किया गया है। किसानों के पंजाब बंद की कॉल में आम लोग भी समर्थन में आते नजर आ रहे हैं।
पंजाब बंद की कॉल को लेकर पंधेर ने कहा कि किसी भी तरह की कोई आपातकालीन सेवाएं नहीं रोकी जाएंगी और न ही पत्रकारों को कवरेज से रोका जाएगा और न ही किसी एम्बुलेंस को रोका जाएगा। अगर कोई किसी जरूरी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता है तो उसे रोका नहीं जाएगा। वहीं इंटरनेट बंद के मामले को लेकर पंधेर ने अफवाहे बताई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
इस दौरान दूसरे राज्यों से कवरेज करने आ रहे पत्रकारों को हाईवे पर रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गोल्डन गेट में सन्नाटा पसर गया है। अभी तक ट्रेनों में से 140 ट्रेनों को बंद होने की पुष्टि की गई। 3 करोड़ पंजाबियों ने दिल से पंजाब बंद का समर्थन दिया है। पंधेर ने कहा कि सुबह से 90 प्रतिशत सेवाएं बंद थी, लेकिन दिन की शुरूआत होते ही 99 प्रतिशत आवाजाई बंद हो गई। उन्होंने कहाकि प्रशासन द्वारा यह हमला किसानों पर नहीं हो रहा बल्कि छोटे लघु उद्योग पर भी हो रहा है।