अमृतसर। पंजाब के दौरे आये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां, उनका पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी और अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला व अन्य कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधा पहले स्थानीय मंडा होटल में आएंगे उसके बाद वह देर शाम श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। वहां वह इलाही गुरबाणी का कीर्तन सुनेंगे और सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।