अमृतसरः विदेश में आए दिन पंजाबियों नौजवानों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां अमृतसर के नौजवान की विदेश में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 साल के सरबपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।
मृतक पिछले 12 साल से स्पेन में रहता था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार हरपाल सिंह ने बताया कि सरबपाल मृतक के परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। हरपाल ने कहा कि सरबपाल कुछ दिन से बीमार था, लेकिन अचानक उसकी मौत जाने की खबर सामने आ गई। सरबपाल की मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार ने सरबपाल का शव भारत लाने की गुहार लगाई है।