सांस संबंधी बीमारियों सहित अस्पताल में मरीजों की गिनती हुई दोगुनी
अमृतसरः दिवाली के बाद अमृतसर का वायु प्रदूषण बेहद खराब हो गया है। जिसके कारण अमृतसर पंजाब के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर पहुंच गया है और भारत में चौथे स्थान पर है। वहीं देखा गया कि अमृतसर के टीबी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और अस्थमा के मरीजों को भी दिक्कत हुई है। अमृतसर के टीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों की आंखों में जलन हो रही है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके कारण लोगों को एलर्जी हो रही है। प्रदूषण की समस्या के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। डॉक्टर ने कहा कि हमें खुद ही इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम इन बीमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से होने वाली बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। यदि पेड़ होते तो फेलेनिया जैसी बीमारी नहीं होती। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि सांस लेने में कोई दिक्कत न हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ठंडे खान-पान से बचना चाहिए और अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए और अपने चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं। अस्पताल में आए मरीजों ने बताया कि हमें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और दिवाली के बाद ही हमें ज्यादा दिक्कत हो रही है। वही सलाह जो हमारे फेफड़ों में दर्द पैदा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य को बचाने के लिए लोगों को भी समझना चाहिए।