अमृतसरः जिले के फैजपुरा चौंकी के अधीन आते इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। रत्न सिंह चौंक पास एक घर से चोर 3 लाख रुपए की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। दरअसल, परिवार को रिश्तेदार की सगाई का कार्यक्रम देखना महंगा पड़ गया, पीछे से चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।
मामले की जानकारी देने वाले पीड़ित जसबीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने चाचा के बेटे की सगाई कार्यक्रम में गया हुआ था। पीड़ित ने कहा कि जब वह सगाई के प्रोग्राम के बाद घर लौटा तो देखा कि अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे 3 लाख रुपए और 2 तोले सोना गायब था।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम लोग थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन थानेदार ने थाने का गेट तक नहीं खोला। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी फैजपुरा के प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जांच के बाद कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।