अमृतसर। शहर के भंडारी पुल पर एक सड़क हादसा हो गया है। जहां, एक घुड़सवार को तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी है, जिससे घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया है और घोड़े का मालिक को काफी चोटें लग गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम ने घोड़े को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर जा रहे घोड़े को तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा मालिक व घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई है और फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
इधर, संबंधित कार चालक का कहना है कि उसने कोई शराब नहीं पी है, लेकिन उसने घटना स्वीकार की है, फिलहाल घोड़े के अचानक आगे बढ़ने से यह हादसा हुआ है।