
अमृतसर: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से नशे की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धर्मिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8.084 किलोग हेरोइन बरामद की।
मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी सीमा पार से नशा तस्करों के संपर्क में था और ड्रोन के जरिए नशा गिराने के लिए अजनाला सेक्टर का इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 8.084 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल 30 बोर और 5 कारतूस बरामद किए गए।