
अमृतसरः मकबूलपुरा इलाके में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। दरअसल, ब्जाज पर पैसे देने से मना करने पर युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि वह पहले लोगों को ब्याज पर पैसे देने का काम करता था, लेकिन अब उसने काफी समय से ब्याज पर पैसे देने का काम बंद कर दिया है। पीड़ित ने कहा कि आज उसकी दुकान पर कुछ नौजवान आए और 5 हजार रुपए ब्याज पर मांगने लगे। पीड़ित ने कहा कि उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद वह उसके साथ पहले बहसबाजी करने लगे। इस दौरान नौजवानों ने उस पर हमला कर दिया।
वहीं पीड़ित ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि मकबुलपुरे स्थित दवा दुकान में कुछ युवकों ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।