
अमृतसरः अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को उस समय भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब हवाई अड्डे से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट रद्द हो गई। फ्लाइट के जरिए इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फ्लाइट रद्द होने को लेकर यात्रियों ने हवाई अड्डे के बाहर जाकर हंगामा भी किया। कुछ यात्रियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बर्मिंघम की 1:45 बजे एयर इंडिया की AI 0117 नंबर की फ्लाइट अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होनी थी, लेकिन एयर इंडिया ने उन्हें धोखे में रखते हुए बाद में बताया कि फ्लाइट रद्द हो गई है।
इस जानकारी एयर इंडिया के स्टाफ ने करीब 4 बजे यात्रियों को दी। अब कहा जा रहा कि यह फ्लाइट कल सुबह 9 बजे रवाना होगी। जिसको लेकर यात्रियों द्वारा काफी हंगामा किया गया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी उन्हें हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस जा चुके थे और काफी देर हवाई अड्डे के अंदर बैठाने के बाद हमें बताया गया कि आपकी फ्लाइट रद्द हो गई है।
इस दौरान द्वारा ना ही यात्रियों के रहने का और ना ही खाने-पीने का इंतजाम एयर इंडिया द्वारा किया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलने पर ना सिर्फ पंजाब के यात्री परेशान हुए बल्कि अलग-अलग राज्यों से आए यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।