
अमृतसरः देशभर में होली का त्योहार 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार को देशभर में अलग-अलग अंदाज से मनाया जाता है जो इस पर्व को खास बनाता है। वहीं होली के पर्व पर बाजारों में बड़ी चहल-पहल देखने को मिल रही है। जिले की आईडीएच मार्केट में लोग बच्चे होली के लिए हर्बल रंगों, पिचकारियों, गुब्बारों और स्प्रे की खरीदारी कर रहे हैं ताकि इस त्योहार को मनाया जा सके। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए दुकानदार ने कहा कि इस बार पहले से ज्यादा खरीदारी हो रही है। लोग होली के रंग और पिचकारियां ले जा रहे हैं। सभी को होली पर सूखे और हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि किसी के शरीर को नुकसान न पहुंचे।
इस मौके पर बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने कहा कि वे होली के त्योहार को लेकर बहुत खुश हैं और बच्चे विभिन्न प्रकार की पिचकारियों, हर्बल रंगों और गुब्बारों की खरीदारी कर रहे हैं। वे लोगों से अपील करते हैं कि बिना किसी झगड़े-लड़ाई के साफ-सुथरे तरीके से हर्बल रंगों के साथ होली का त्योहार मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के युग के कारण आजकल होली के रंग भी बच्चों की पसंद के बाजारों में आ गए हैं।