
अमृतसरः पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। जहां समाजसेवी कमल बोरी को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा हैकि गैंगस्टर हरविंदर रिंदा द्वारा यह धमकी दी गई है।
जिसमें रिंदा ने 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। इस दौरान पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है।